अंबाला: कोरोना काल के दौरान मंगलवार को अंबाला से राहत भरी खबर सामने आई. मंगलवार को जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज का मामला सामने नहीं आया. साथ ही 19 कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली.
डॉ. सुनील हरि ने बताया कि अंबाला में मंगलवार को एक भी कोरोना संक्रमित सामने नहीं आया है. वहीं 19 कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. डॉ. सुनील हरि ने बताया कि अंबाला में अभी तक कुल 319 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिनमें से 273 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि फिलहास जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 24 रह चुकी है.