हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला में शनिवार को मिले 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस हुए 112 - अंबाला कोरोना समाचार

अंबाला में तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है. शनिवार को 42 नए कोरोना मरीज मिले हैं.

ambala corona virus update
ambala corona virus update

By

Published : Jul 11, 2020, 8:29 PM IST

अंबाला: जिले में शनिवार को 'कोरोना बम' से हड़कंप मच गया. एक साथ 42 नए मामलों ने जिला स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. शनिवार को आए 42 मामलों में से 23 मामले तो केवल कपड़ा मार्किट से पाए गए. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो शनिवार को 20 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.

अंबाला में शनिवार को मिले 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, देखें वीडियो

इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 495 हो गई है. इसमें से 377 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव मरीज 112 हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. जिले में कोरोना के कारण अब तक 6 मरोजों की मौत हो चुकी है.

शनिवार को मिले 42 कोरोना मरीजों में से 25 अंबाल सिटी से, 13 अंबाला कैंट से, 4 चोड़मस्तपुर से पाए गए हैं. अंबाला सिटी में 1 मटहेड़ी से, 1 रतनगढ़ से, 1 नारायणगढ़ से, 2 बलदेव नगर से, 2 दुर्गा नगर से, 1 बांस बाजार से, 2 शालीमार कॉलोनी से, 1 कमल डायरी से, 1 जग्गी कॉलोनी से, 3 प्रेम नगर से, 1 मॉडल टाउन से, 1 न्यू मॉडल कॉलोनी से, 1 जलबेड़ा रोड से, 1 नाहन हाउस से, 1 छोटा बाजार से, 1 बाबाहीरासिंह नगर से, 1 सेक्टर 7 से, 1 लक्ष्मी नगर से, 1 रेलवे कॉलोनी से और 1 पुरानी घांस मंडी से भी पाया गया.

अब तक अंबाला में कुल 495 कोरोना मरीज पाए गए हैं. जिनमें से 6 की मृत्यु हो गयी है और 377 मरीज कोरोना को हराकर अपने घर सकुशल वापस लौट गए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 112 है.

ये भी पढ़ें- शराब घोटाला: शराब ठेकेदार भूपेंद्र के फरार भाई पर 5 हजार का इनाम घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details