हरियाणा

haryana

कोरोना का कहर: अंबाला में कोरोना वायरस की वजह हुई पांचवी मौत

By

Published : Jul 8, 2020, 5:39 PM IST

खतरनाक कोरोना वायरस से अंबाला जिले में एक और मौत हो गई है. कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की अबतक जिले में मौत हो चुकी है.

ambala corona virus update
ambala corona virus update

अंबाला:जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. ये कोरोना वायरस से अंबाला जिले में हुई 5वीं मौत है. जानकारी के मुताबिक अंबाला छावनी की रहने वाली 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि उसकी मौत के बाद हुई है.

अंबाला के सीएमओ कुलदीप सिंह ने कोरोना से हुई इस पांचवी मौत की जानकारी देते हुए बताया कि बुजुर्ग महिला को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उसे विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया. जिसके बाद पंचकूला के अस्पताल में महिला की मृत्यु हो गई.

अंबाला में कोरोना की वजह पांचवी मौत, देखें वीडियो

वहीं, स्वास्थ्य विभाग अब महिला के परिवार के लोगों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगा. सीएमओ कुलदीप सिंह ने बताया कि महिला का अंतिम संस्कार आज सुबह ही कर दिया गया है.

गौरतलब है कि अंबाला जिले में अबतक कोरोना के 378 मामले आ चुके हैं. जिसमें से 332 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस 42 हैं. जिनका उपचार किया जा रहा है. जिले में अबतक कोरोना के कारण 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18 हजार के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details