हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम पर रखा गया अंबाला शहर के सामान्य बस अड्डे का नाम - अंबाला शहर सुषमा स्वराज बस अड्डा

आज विधिवत रूप से परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने अंबाला शहर के सामान्य बस स्टैंड का नाम बदलकर सुषमा स्वराज बस अड्डा रखा.

Ambala bus stand named after Sushma Swaraj
सुषमा स्वराज बस अड्डा

By

Published : Feb 15, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 7:01 PM IST

अंबाला:अंबाला शहर के निर्माणाधीन सामान्य बस स्टैंड का आज विधिवत रूप से परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल द्वारा नाम बदलकर भारतीय जनता पार्टी की दिवंगत नेत्री सुषमा स्वराज के नाम पर रखा गया. इस मौके सुषमा स्वराज का परिवार भी मौजूद रहा.

सुषमा स्वराज के नाम पर रखा गया बस अड्डे का नाम

सुषमा स्वराज अंबाला की बेटी थी और यहीं से राजनीति की शुरुआत कर दिल्ली पहुंची और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान बनाई. सुषमा स्वराज का पिछले साल निधन हो गया था. जिसके बाद उनकी याद में बस स्टैंड का नाम सुषमा स्वराज के नाम पर किया गया.

सुषमा स्वराज बस अड्डा

अंबाला शहर का पहला बस स्टैंड

इस मौके पत्रकारों से बात करते हुए परिवहन मंत्री ने बताया कि हरियाणा में अंबाला शहर का बस स्टैंड पहला ऐसा बस अड्डा होगा जिसका नाम सुषमा स्वराज के नाम से जाना जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ऐसे ही शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल और यूनिवर्सिटीज के नाम सुषमा स्वराज के नाम पर रखे जाएं.

रोडवेज के बेड़ें में 4500 बसों की जरूरत

वहीं हरियाणा रोडवेज के लगातार गिरते रेवेन्यू पर बोलते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में रोडवेज के बेड़े के अंदर लगभग 4500 बसों की जरूरत है और रोडवेज गरीब जनता का जहाज है. यह नो प्रॉफिट, नो लॉस पर होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि पहले बसों की संख्या पूरी की जाएगी.

अवैध खनन को लेकर सरकार सख्त

प्रदेश के अंदर अवैध खनन को लेकर जगह-जगह खनन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है. मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के अंदर अवैध खनन,अवैध निर्माण और ओवरलोडिंग नहीं होने दी जाएगी. इसको लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए जा चुके हैं.

अभय चौटाला पर वार

इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा दिए गए बयान की हरियाणा अब उड़ता हरियाणा के नाम से जाना जाएगा क्योंकि नशा तस्करों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है. इस पर मूलचंद शर्मा ने कहा हमारी सरकार प्रदेश के अंदर 10 - 15 सालों से जमे हुए नशा तस्करों को बाहर खदेड़ने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:झुग्गी झोपड़ी में रही, फुटपाथ पर पढ़ी, ये हैं पानीपत की 'जज बिटिया'

Last Updated : Feb 15, 2020, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details