अंबाला:अंबाला शहर के निर्माणाधीन सामान्य बस स्टैंड का आज विधिवत रूप से परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल द्वारा नाम बदलकर भारतीय जनता पार्टी की दिवंगत नेत्री सुषमा स्वराज के नाम पर रखा गया. इस मौके सुषमा स्वराज का परिवार भी मौजूद रहा.
सुषमा स्वराज के नाम पर रखा गया बस अड्डे का नाम
सुषमा स्वराज अंबाला की बेटी थी और यहीं से राजनीति की शुरुआत कर दिल्ली पहुंची और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान बनाई. सुषमा स्वराज का पिछले साल निधन हो गया था. जिसके बाद उनकी याद में बस स्टैंड का नाम सुषमा स्वराज के नाम पर किया गया.
अंबाला शहर का पहला बस स्टैंड
इस मौके पत्रकारों से बात करते हुए परिवहन मंत्री ने बताया कि हरियाणा में अंबाला शहर का बस स्टैंड पहला ऐसा बस अड्डा होगा जिसका नाम सुषमा स्वराज के नाम से जाना जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ऐसे ही शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल और यूनिवर्सिटीज के नाम सुषमा स्वराज के नाम पर रखे जाएं.
रोडवेज के बेड़ें में 4500 बसों की जरूरत