अंबाला: जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना ग्राफ के चलते एक बार फिर से जिला प्रशासन द्वारा एहतिहात बरतते हुए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके तहत अंबाला में एक बार फिर से दुकानें सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ही खुली रहेंगी.
जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सभी ग्रामीण और रिहायशी इलाकों में स्थित दुकानें, रेहड़ी फड़ी वाले सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक ही दुकानें खोलेंगे. हालांकि मेडिकल स्टोर्स, डेयरी चालक और पेट्रोल पंपों को इसमें छूट दी गई है.