हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला में स्वाइन फ्लू की दस्तक, निजी अस्पताल में भर्ती दो मरीजों में हुई पुष्टि - अंबाला में स्वाइन फ्लू केस

अंबाला में डेंगू के बाद अफ्रीकन वायरस स्वाइन फ्लू का खतरा मंडरा रहा है. जिले में दो मरीजों में अफ्रीकन वायरस स्वाइन फ्लू (swine flu case in ambala) की पुष्टि हुई है. निजी अस्पताल में भर्ती हैं मरीज.

Dengue in haryana
अफ्रीकन वायरस स्वाइन फ्लू

By

Published : Sep 24, 2022, 9:39 PM IST

अंबाला:हरियाणा के अंबाला में अफ्रीकन वायरस स्वाइन फ्लू (african virus swine flu in ambala) ने दस्तक दे दी है. स्वाइन फ्लू के केस एक निजी अस्पताल से मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इसके लक्षण कोरोना की तरह ही है और ये कोरोना की तरह ही फैलता है. वहीं डेंगू का कहर भी जिले में बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने अंबाला में डेंगू के 20 मामलों की पुष्टि की है.

हरियाणा के अंबाला में डेंगू के बाद अफ्रीकन वायरस स्वाइन फ्लू का खतरा मंडरा रहा है. जिले में अलग-अलग जगह से 2 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. जिन्हें शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया है. एक मरीज बलदेव नगर और दूसरा बब्याल का बताया जा रहा है. एपीडोलोजिस्ट डॉ. सुनील ने बताया कि जिले में फिलहाल स्वाइन फ्लू का मात्र एक एक्टिव मरीज है, जिसका हिलिंग टच अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अंबाला में अफ्रीकन वायरस स्वाइन फ्लू

डॉक्टर सुनील ने बताया कि इसके लक्षण कोविड से मिलते जुलते हैं और ये कोरोना की तरह ही तेजी से एक दूसरे में फैलता है. इसके बचाव भी कोरोना की तरह ही है. दूसरी तरफ अंबाला में डेंगू का डंक (Dengue sting in Ambala) भी गहराता जा रहा है. निजी और सरकारी अस्पतालों में संदिग्ध मरीजों की भरमार है. रोजाना 100 से अधिक सेंपलों की स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है. अभी तक स्वास्थ्य विभाग 20 मरीजों को डेंगू की पुष्टि कर चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के घरों में लार्वा मिलने पर 5 हजार 120 लोगों को नोटिस थमाया है.

स्वास्थ्य विभाग के एपीडोलोजिस्ट सुनील ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पिछले 3 माह से डोर-टू-डोर दस्तक दे रही है. लोगों को अवेयर करने के साथ-साथ सेंपलिंग कर रही है. उन्होंने बताया कि रोजाना 100 से अधिक मरीजों के सेंपलों की जांच की जा रही है. डॉक्टर ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 60 और 50 MPHW के साथ 20 HI फील्ड में उतरे (Dengue in haryana) हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details