अंबाला: पुलिस पिछले कुछ महीनों से लगातार हरियाणा में नशे का नेक्सस (Drug Racket In Haryana) तोड़ने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में अंबाला पुलिस ने एक अफ्रीकन नागरिक को ड्रग सप्लाई के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी अफ्रीकन नागरिक पूछताछ जारी है.
पुलिस के मुताबिक अफ्रीकन नागरिक एडविन उर्फ टैंकों भारत में टूरिस्ट वीजा पर आया था. यहां आने के बाद से ही ये ड्रग सप्लाई का काम कर रहा था. पुलिस की माने तो पिछले दिनों अंबाला में चार ड्रग सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने जब इन चारों से पूछताछ की तो इन्होंने टैंकों से हीरोइन लेकर आगे बेचने की बात स्वीकार की थी. इसके बाद से ही पुलिस अफ्रीकन नागरिक टैंकों की गिरफ्तारी की कोशिशें कर रही थी. इस बीच बुधवार शाम अंबाला पुलिस ने अफ्रीकन नागरिक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.