हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला में नाबालिग के साथ यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज - ambala crime news

अंंबाला शहर की एक नाबालिग युवती के साथ एक युवक द्वारा यौन शोषण किए जाने व पैसे ठगने का मामला सामने आया है.

A case of sexual exploitation and blackmailing with a minor was registered in Ambala
अंबाला में नाबालिग के साथ यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज

By

Published : Mar 8, 2021, 9:03 PM IST

अंंबाला: शहर की एक नाबालिग युवती के साथ एक युवक द्वारा यौन शोषण किए जाने व पैसे ठगने का मामला सामने आया है. महिला थाना पुलिस ने स्वामियां मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय रितिक खरबंदा के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी को वह एक साल से जानती थी. आरोपी का उनके घर आना जाना था. उसने इस जानकारी का फायदा उठाकर उसके साथ गलत काम किया. पीड़िता का कहना है आरोपी ने उसकी कुछ तस्वीरें भी मोबाइल में ली थी, जिनके जरिये आरोपी उसे ब्लैकमेल कर पैसे भी ठगता रहा है, जो वह उसे घर से देती थी.

मामले का खुलासा होने के बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. महिला थाना प्रभारी देवेंद्र कौर का कहना है कि युवती का मेडिकल करवाया गया है, युवती के बयान दर्ज करवाए जा रहे हैं. आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-नेशनल खेल प्रतियोगिता: पलवल की कवंतिका ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details