हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्पीकर ने 9 पिंक बसों को दिखाई हरी झंडी - पिंक बस शुरू अंबाला

अंबाला में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शिरकत की. इस मौके पर स्पीकर ने 9 पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

women's Day celebration ambala
women's Day celebration ambala

By

Published : Mar 8, 2020, 4:48 PM IST

अंबाला: विश्वभर में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में अंबाला में महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिसमें हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की.

इस कार्यक्रम में सैंकड़ों महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम के जरिये आज विधानसभा अध्यक्ष ने अंबाला की महिलाओं को पिंक बसों की सौगात भी दी जिनमें सिर्फ महिलाऐं ही सफर करेंगी. इस दौरान अंबाला के विधायक और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजदू रहे.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्पीकर ने 9 पिंक बसों को दिखाई हरी झंडी.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव में भी हाथ आजमाएगी JJP? दुष्यंत चौटाला ने दिया ये जवाब

ज्ञानचंद गुप्ता ने 9 पिंक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद कार्यक्रम में अंबाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भी विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं मंच से अपने संबोधन में ज्ञानचंद गुप्ता ने सरकारी महिलाओं के लिए लागू की की गई योजनाओं का जमकर बखान किया गया.

इस कार्यक्रम में अंबाला की एक ऐसी बेटी को भी सम्मानित किया गया जो हजारों महिलाओं के लिए प्रेरणा बनकर सामने आयी है. अंबाला की स्नेहा अपने पिता के एक्सीडेंट के बाद से पिता का ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं और पढाई भी कर रही हैं. स्नेहा ने बताया कि ई-रिक्शा चलाने में उन्हें शुरुआत में कुछ दिक्क्तों का सामना करना पड़ा था लेकिन अब सब सही है.

ये भी पढ़ें-राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कलायात में खुला दरबार लगाकर सुनी जनता की समस्याएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details