अंबाला:जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं बुधवार को भी जिले में 60 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद अंबाला में कोरोना मरीजों की संख्या 3359 हो गई है. वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है.
2880 लोग ठीक होकर लौटे घर
सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि आज जिले में 60 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में अभी तक आए कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3359 पर पहुंच गया है. वहीं इस घातक महामारी को सफलतापूर्वक मात देकर 2880 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
बुधवार को नारायणगढ़ के व्यक्ति की हुई मौत
डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में जिले के अंदर 448 कोरोना एक्टिव मरीज हैं. आज जिले में कोरोना संक्रमण से नारायणगढ़ के 55 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है. उन्होंने बताया कि वे पहले से ही शुगर की बीमारी से ग्रसित थे.
यहां मिले नए संक्रमित मरीज
सिविल सर्जन ने बताया कि आज जो नए 60 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं इनमें सबसे अधिक अंबाला शहर 29, अंबाला छावनी 19, चौदमस्तपुर 7, मुलाना 3 और एक-एक मरीज शहजादपुर और नारायणगढ़ से सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि बेवजह घर से बाहर ना निकलें और जब भी बाहर जाएं तो मुंह पर मास्क जरूर लगाएं.
ये भी पढ़ें-रजिस्ट्री घोटाले पर जेजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा