अंबाला: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. आलम यह है अंबाला में अभी तक आए कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2700 के पार पहुंच चुका है और अब इसका असर अंबाला जिले के सरकारी विभागों में भी दिखने लगा है. अंबाला में मौजूदा समय में लगभग 50 से अधिक पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.
जानकारी साझा करते हुए सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि शुरुआत में 9 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार हमने 300 से अधिक पुलिसकर्मियों के कोरोना सैंपल लिए. जिनमें से 50 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिन्हें हमने सद्दोपुर कोविड केयर सेंटर में रखा है.
वहीं मंगलवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 896 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इससे पहले सोमवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 800 पार थी. वहीं प्रदेश में अब तक करीब 153971 लोग सर्विलांस पर लिए जा चुके हैं.