हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला में भयंकर सड़क हादसा, 3 टूरिस्ट बसों की टक्कर में 5 यात्रियों की मौत, 10 घायल

Road Accident In Ambala : अंबाला-दिल्ली हाईवे पर सोमवार सुबह कटरा से दिल्ली की तरफ जा रही 3 टूरिस्ट डीलक्स बसों में टक्कर हो गई. भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Road Accident In Ambala Delhi Highway
हादसा इतना भयानक था कि एक बस पूरी तरह से पिचक गई.

By

Published : Dec 27, 2021, 10:34 AM IST

Updated : Dec 27, 2021, 3:31 PM IST

अंबाला: हरियाणा के अंबाला-दिल्ली हाईवे पर सोमवार तड़के करीब 3 बजे एक भयंकर हादसा हो (Road Accident In Ambala Delhi Highway) गया. हादसा तब हुआ जब कटरा से दिल्ली की तरफ जा रही 3 टूरिस्ट बसें आपस में भिड़ गईं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बसों के अगले हिस्से काफी क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 10 लोगों के घायल होने की सूचना हैं.

हादसे की जानकारी पाते ही हाईवे पर गश्त कर रही डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची. काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल पाई. सभी घायल यात्रियों को पुलिस की मदद से अंबाला के सिविल हॉस्पिटल में लाया गया है. इस हादसे में छत्तीसगढ़ की रहने वाली मीना देवी (44 साल), झारखंड का रहने वाला राहुल (21 साल), छत्तीसगढ़ के रोहित ( 53 साल), यूपी के कुशी नगर के रहने वाले प्रदीप (38 साल) की मौत की पुष्टि डॉक्टरों ने की है. जबकि पांचवे व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

अंबाला में भयंकर सड़क हादसा, 3 टूरिस्ट बसों की टक्कर में 5 यात्रियों की मौत, 10 घायल

घायलों का कहना है कि तीनों बसें कटरा से दिल्ली की तरफ जा रही थी. एक बस रास्ते मे खड़ी थी और दूसरी बस उसके पीछे आकर रुक गई. इतने में पीछे से तीसरी बस आ गयी इसने दोनों बसों को टक्कर मार दी. बस की स्पीड ज्यादा होने के चलते बीच मे खड़ी बस की सवारियां उसकी चपेट में आ गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलने पर अंबाला शहर से भाजपा विधायक असीम गोयल भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. विधायक असीम गोयल ने हादसे पर दुख जताया.

हादसा भोर में 3 बजे हुआ

ये भी पढ़ें-हिसार में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट, बाइक सवार तीन युवकों की मौत

घायलों के मुताबिक हादसे से पहले तीनों बसें आगे पीछे चल रही थी. 3 बजे जब नेशनल हाईवे पर तीनों बसें हीलिंग टच अस्पताल के पास पहुंची तो सबसे आगे चल रही बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई. उसका पैर ब्रेक पर पड़ गया. हाईवे पर चल रही तेज रफ्तार बस के अचानक रुकने के कारण पीछे आ रही दोनों बसों के ड्राइवर संभल नहीं पाए और उनकी एक-दूसरे से टक्कर हो गई.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों बसों के अगले हिस्से पूरी तरह बर्बाद हो गए.

हादसे के बाद दूसरे नंबर पर चल रही बस में सवार कई यात्रियों के पैर और शरीर के दूसरे हिस्से कटकर अलग हो गए. एक्सीडेंट के बाद हाईवे पर चीखने और चिल्लाने की आवाजें आनी शुरू हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही नेशनल हाईवे पर गश्त कर रही हरियाणा पुलिस की डायल-112 गाड़ी मौके पर पहुंची और बसों में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गय़ा.

ये भी पढ़ें-Road Accident In Rewari: सड़क हादसे में CISF के दो जवानों की मौत, किसान आंदोलन खत्म होने के बाद लौट रहे थे घर

हरियाणा की विश्नवसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 27, 2021, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details