हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अंबाला: रविवार को फूटा कोरोना बम, एक दिन में मिले 40 नए मरीज - अंबाला कोरोना अपडेट

अंबाला में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार को जिले में 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ अंबाला में कोरोना के मरीजों की संख्या 872 हो गई है.

ambala corona update
ambala corona update

By

Published : Jul 19, 2020, 7:21 PM IST

अंबाला: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. अनलॉक-वन के बाद से लगातार जिले में कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. वहीं रविवार को तो अंबाला में कोरोना बम फूटा है. जिले में एक दिन में 40 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है.

सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि अंबाला में आज 40 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ अंबाला जिले में अभी तक कुल 872 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें से 596 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर रवाना किए जा चुके हैं और जिले के अंदर कोरोना वायरस ऐक्टिव मरीजों की संख्या 267 पर पहुंच गई है.

रविवार को यहां मिले मरीज

सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि आज आए 40 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में से 14 नारायणगढ़, 14 अंबाला छावनी, 9 अंबाला शहर, 2 शहजादपुर और एक मामला चौड़मस्तपर इलाके का है. वहीं जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 872 हो गई है और अभी तक जिले में 9 लोगों की कोरोना वायरस से मृत्यु हो चुकी है.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

वहीं प्रदेश की बात करें तो हरियाणा में कोरोना स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. जब से सरकार ने अनलॉक में छूट दी है तब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है. शनिवार को प्रदेश में 750 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 25 हजार 547 हो गया है. जिनमें से 19 हजार 318 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी 344 हो गई है.

ये भी पढ़ें-मंत्री अनिल विज ने कहा-प्रदेश में बढ़ाई जाएगी कोरोना टेस्ट की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details