अंबाला: जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को अंबाला में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों में से दो मामले यमुनानगर के हैं.
एक्टिव केस 112
अंबाला में 19 नए मामलों के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 208 पर पहुंच गई है. वहीं एक्टिव केसों की संख्या 112 हो गई है. अच्छी खबर ये है कि मंगलवार को आठ मरीज ठीक भी हुए हैं. मंगलवार को मिले 19 केसों में से नौ कोरोना पॉजिटिव की ट्रैवल हिस्ट्री है और छह कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. बाकि के दो मामले डायलसिस पर चल रहे मरीज के हैं.
कहां में मिले कोरोना संक्रमित
शहजादपुर से 1, तंदवाल से , काला अंब से 3, अंबाला कैंट डिफेंस कॉलोनी से 3, राम किशन कॉलोनी से 1, अंबाला शहर कलाल माजरी से 1, अंबाला कैंट कच्चा बाजार से 1, धड़ोली से 1, अंबाला कैंट कस्तूरबा कॉलोनी से 1, अंबाला कैंट गणेश विहार से 2, अंब्ली, शहजादपुर से 1 मामला सामने आया है.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
बता दें कि, हरियाणा में कोरोना वायरस काफी तेजी से पैर पसार रहा है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7832 हो गई है. कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 4161 हो गई है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की 100 के पार पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल ने दिल्ली को बनाया कोरोना बम - बीजेपी सांसद