अंबाला: जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को अंबाला में एक ही दिन में 16 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 111 पहुंच गई है. जिसमें से 56 मरीज एक्टिव हैं.
अनलॉक-1 के बाद तेजी से बढ़े मामले
जिले में एक तरफ कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा तो वहीं दूसरी ओर सरकार लगातार प्रदेश में अनलॉक वन के तहत रियायतें देती जा रही है. सरकार ने अब धार्मिक स्थल और मॉल खोलने की इजाजत भी दे दी है जिससे कोरोना के मामले और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
मंगलवार को तो जैसे अंबाला में कोरोना बम फूट पड़ा. मंगलवार को एक साथ 16 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं जिसमें से आठ अंबाला छावनी, चार अंबाला शहर, दो नारायणगढ़, एक बराड़ा और एक मरीज अंबाला के किसी गांव से सामने आया है. डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर संजीव कुमार सिंगला ने बताया कि नए मामलों के बाद अंबाला जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 111 हो गई है जिसमें से 56 कोरोना एक्टिव मरीज हैं.
ये भी पढ़ें-बाथरूम में फिसलने से अनिल विज हुए चोटिल, मोहाली के मैक्स अस्पताल रेफर
बता दें कि, प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. मंगलवार दोपहर तक हरियाणा में 137 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इन नए कोरोना मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4991 पहुंच गया है. वहीं कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3237 हो गई है. वहीं आज दो कोरोना मरीज की मौत भी हुई है, जिसके बाद हरियाणा में कोरोना से मरने वालों का आकंड़ा 41 हो गया है.