हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

'134-A पर सीएम के फैसले से प्राइवेट स्कूल सहमत नहीं' - मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा कि सरकार 2016-17 से निजी स्कूलों के बकाया राशि को देने की बात कर रही है, जबकि निजी स्कूलों ने 2012-13 से 134-A के तहत बच्चों को दाखिले दिए हैं.

कुलभूषण शर्मा, अध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन

By

Published : May 20, 2019, 12:02 AM IST

अंबाला:134-ए के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा विवाद को सुलझाने के लिए शिक्षा अधिकारियों की बुलाई गई बैठक का फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने खंडन किया है. कुलभूषण शर्मा ने कहा कि जब तक सरकार निजी स्कूलों की एसोसिएशन से मिलकर टेबल पर बैठ कर बात नहीं करती इसका समाधान नहीं निकल सकता.


उन्होंने कहा कि सरकार 2016-17 से निजी स्कूलों की बकाया राशि को देने की बात कर रही है, जबकि निजी स्कूलों ने 2012-13 से 134-A के तहत बच्चों को दाखिले दिए हैं, जिनका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. साथ ही 134-A के तहत हो रहे घोटालों के चलते जिन बच्चों को इसका फायदा मिलना चाहिए उन तक यह सुविधा अभी तक भी नहीं पहुंच पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details