हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

क्वारंटाइन पीरियड की अवहेलना करने पर अंबाला में सबसे ज्यादा केस दर्ज - अंबाला कोरोना वायरस

अंबाला प्रशासन क्वारंटाइन पीरियड की अवहेलना करने वालों पर सख्ती से नजर बनाए हुए है. अंबाला में क्वारंटाइन पीरियड का उल्लंघन करने वाले 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

13 case registered against violation of quarantine in ambala
डॉ. कुलदीप सिंह, सिविल सर्जन, अंबाला

By

Published : Apr 15, 2020, 9:48 AM IST

अंबाला: कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक समूचे देश के अंदर लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. इसी सिलसिले में हरियाणा के अंबाला जिले में क्वारंटाइन पीरियड की अवहेलना करने पर सबसे ज्यादा 13 एफआईआर दर्ज की गई है.

जानकारी देते हुए अंबाला के सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि जिन लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने ट्रैवल हिस्ट्री के तहत या फिर कोरोना महामारी के लक्षण पाए जाने को लेकर उन्हीं के घरों के अंदर क्वारंटाइन किया था. उसकी अवहेलना करने पर समूचे प्रदेश के अंदर अंबाला जिले में सबसे ज्यादा 13 एफआईआर रजिस्टर्ड की गई हैं.

क्वारंटाइन पीरियड की अवहेलना करने पर अंबाला में सबसे ज्यादा केस दर्ज

साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले समय में यदि कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन का या फिर क्वारंटाइन पीरियड की अवहेलना करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ और भी सख्ती से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

आपको बता दें कि हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हरियाणा में एक्टिव केसों की संख्या 141 हो गई है और अब तक प्रदेश में 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- पानीपत में महिला ने दिया चार बच्चों को जन्म, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details