अंबाला: कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक समूचे देश के अंदर लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. इसी सिलसिले में हरियाणा के अंबाला जिले में क्वारंटाइन पीरियड की अवहेलना करने पर सबसे ज्यादा 13 एफआईआर दर्ज की गई है.
जानकारी देते हुए अंबाला के सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि जिन लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने ट्रैवल हिस्ट्री के तहत या फिर कोरोना महामारी के लक्षण पाए जाने को लेकर उन्हीं के घरों के अंदर क्वारंटाइन किया था. उसकी अवहेलना करने पर समूचे प्रदेश के अंदर अंबाला जिले में सबसे ज्यादा 13 एफआईआर रजिस्टर्ड की गई हैं.