हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

अम्बाला: हिन्दी का पेपर देकर लौट रहे 11वीं क्लास के छात्र पर सरेआम चाकुओं से हमला - 11वीं कक्षा के छात्र पर चाकुओं से हमला अम्बाला न्यूज

अम्बाला में हिंदी का पेपर देकर लौट रहे 11वीं कक्षा के छात्र को सरेआम गुंडों ने घेर लिया और दिनदहाड़े उस पर तेजधार हथियारों से वार किए. घायल छात्र पीजीआइ चंडीगढ़ में जिंदगी की जंग लड़ रहा है.

अम्बाला
अम्बाला

By

Published : Apr 13, 2021, 1:57 PM IST

अम्बाला:जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले बेहद बुलंद हैं. आए दिन जिले में क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं. ताजा मामला अम्बाला जिले के नारायणगढ़ विधानसभा से सामने आया है. जहां हिंदी का पेपर देकर लौट रहे 11वीं कक्षा के छात्र को सरेआम गुंडों ने घेर लिया. दिनदहाड़े सुभाष चौक पर उसपर तेजधार हथियारों से वार किए. छात्र को लहूलुहान कर बदमाश फरार हो गए. घायल छात्र पीजीआइ चंडीगढ़ में जिंदगी की जंग लड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में नाइट कर्फ्यू के बाद भी खुले दिखे बाजार, लोगों में नहीं कोरोना का डर

दरअसल, शिव कुमार यमुनागर के साढौरा के गांव महमदपुर का रहने वाला है. शिव कुमार नारायाणगढ़ के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ता है. वह सोमवार को 11वीं कक्षा का हिंदी का पेपर देने नारायणगढ़ आया था. पेपर देकर स्कूल से चलने लगा तो उसने अपने दोस्तों को बताया कि उसे मारने के लिए कुछ लड़के बाहर खड़े हैं.

बचने के लिए वह दोस्त की बाइक पर पीछे बैठ कर घर के लिए चला. बाहर शिव कुमार का इंतजार कर रहे हमलावर भी बाइक पर उसका पीछा करने लगे. इन बदमाशों ने उसे सुभाष चौक पर घेर लिया.

इसके बाद सरेआम चौक पर तेजधार हथियारों से हमला कर उसे लहुलूहान कर दिया. हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गए. घायल को तुरंत नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ लाया गया. यहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया. गंभीर हालत में उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- ना कोरोना का डर, ना निर्देशों का असर, पूरे प्रदेश में ऐसे प्राइवेट स्कूलों ने सरकार को दिखाया ठेंगा

सूचना पाकर डीएसपी अनिल कुमार व थाना प्रभारी नारायणगढ़ गुरमेल सिंह सहित पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. एसएचओ नारायणगढ़ थाना गुरमेल सिंह ने बताया कि पुलिस ने घायल के भाई अमित की शिकायत पर सुनील राणा उर्फ मित निवासी रठाली, हिमांशु, मनप्रीत सिंह उर्फ काला निवासी बनौंदी, भानु राणा निवासी बड़ागढ़ व अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.

पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा. सुनील राणा उर्फ मित निवासी रठाली, हिमांशु, मनप्रीत उर्फ काला निवासी बनोदी, भानु प्रताप निवासी बडागढ़ को गिरफतार कर लिया है. इन्हे मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details