अंबाला: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और रोजाना बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. अनलॉक-वन के बाद से लगातार जिले में कोरोना के केस बढ़ते नजर आ रहे हैं. वहीं सोमवार को तो जिले में जैसे कोरोना बम फूट पड़ा. जिले में सोमवार को 105 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है. वहीं जिले में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 612 हो गई है.
अंबाला में एक्टिव मरीज हुए 208
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिंगला ने नए मरीजों की पुष्टि करते हुए बताया कि आज जिले में 105 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. नए मरीजों को मिलाकर अब तक अंबाला में कुल 612 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी जिले के अंदर 208 पर पहुंच गया है. जिले में कोरोना से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
इन क्षेत्रों में मिले नए मरीज