हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

यमुनानगर: 5 साल से निगम का किराया नहीं दे रहे थे दुकानदार, 6 दुकानें सील - यमुनानगर नगर निगम लाखों बकाया

क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. मंगलवार सुबह नगर निगम की ये टीम जगाधरी वर्कशॉप रोड पर पेपर मिल गेट के पास पहुंची. यहां पर टीम ने लगभग 5 साल से किराया जमा न करवाने पर 6 दुकानों को सील कर दिया.

यमुनानगर पांच दुकानें सील
यमुनानगर: 5 साल से निगम का किराया नहीं दे रहे थे दुकानदार, 6 दुकानें सील

By

Published : Dec 1, 2020, 7:14 PM IST

यमुनानगर: बकाया किराया जमा न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है. मीरा बाई मार्केट और मीट मार्केट के बाद मंगलवार को नगर निगम की टीम ने जगाधरी वर्कशॉप रोड पर कार्रवाई की. निगम की टीम ने किराया जमा न करवाने वाले राजेंद्र साड़ी क्लॉथ हाउस की 3 दुकानों समेत बकायादारों की 6 दुकानों को सील कर दिया.

इन दुकानों पर लगभग 5 साल से 10.28 लाख रुपये किराया बकाया था. ये कार्रवाई नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह के निर्देशों पर क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया के नेतृत्व में की गई. इस दौरान निगम अधिकारियों ने कहा कि बकाया किराया जमा न करवाने वालों के खिलाफ नगर निगम की ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

गौरतलब है कि नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह और कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार के निर्देशों पर मंगलवार सुबह क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. मंगलवार सुबह नगर निगम की ये टीम जगाधरी वर्कशॉप रोड पर पेपर मिल गेट के पास पहुंची. यहां पर टीम ने लगभग 5 साल से किराया जमा न करवाने पर दुकान नंबर 45, 51, 52 ओर 53 को सील कर दिया.

इन दुकानों पर लगभग 7 लाख 7 हजार रुपये किराया बकाया था. इनमें दुकान नंबर 51 से 53 राजेंद्र साड़ी क्लॉथ हाउस के पास है, जिनपर 6.83 लाख रुपये किराया बकाया है. इन दुकानों को सील करने के बाद नगर निगम की टीम बैंक ऑफ इंडिया के सामने पहुंची. यहां नगर निगम की टीम ने नैय्यर सेल्स कॉर्पोरेशन की दुकान को सील कर दिया. इस पर 38730 रुपये किराया बकाया था.

क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया ने बताया कि मंगलवार को सील की गई दुकानों के किरायादारों पर लगभग 10.28 लाख रुपये की राशि बकाया है. इन बकायादारों को नगर निगम द्वारा कई बार नोटिस दिया जा चुका था. इसके बाद भी इन दुकानदारों ने किराया जमा नहीं करवाया. किराया जमा न करवाने पर निगम की ओर से दुकानें सील करने की कार्रवाई अमल में लाई गई. उन्होंने बताया कि निगम द्वारा लगाई गई सील के साथ अगर कोई छेड़छाड़ या उसे खोलने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details