सोनीपत:लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार की ओर से शर्तों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में छूट दी गई है. इसके साथ ही हरियाणा में सरकार ने बिना मास्क लगाए घर से बाहर जाने पर 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया है. साथ ही अगर कोई सार्वजनिक स्थान पर थूकता है, तो उससे भी 500 रुपये वसूले जाएंगे.
गोहाना नागरिक अस्पताल में भी जगह-जगह नोटिस बोर्ड लगाए हैं. इसके साथ ही अस्पताल में तीन कर्मचारियों की ड्यूटी सिर्फ मास्क चेक करने के लिए लगाई गई है. अगर कोई बिना मास्क दिखा, तो उसका 500 रुपये का चालान किया जाएगा.
इस बारे में जानकारी देते हुए नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर ने बताया कि शनिवार को सभी स्टाफ के लोग और अस्पताल में आने वाले लोगों को हिदायत देकर छोड़ा गया है. अगर आगे से किसी ने नियमों की अवहेलना की, तो कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-फरीदाबाद में शुक्रवार को 31 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, 159 हुए एक्टिव केस
उन्होंने कहा कि कुछ लोग नियमों का पालन नहीं करते, इससे संक्रमण का खतरा बना रहता है. गोहाना में सभी सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को मास्क लगाना अनिवार्य है. सभी लोग इन नियमों का पालन करें, इसके लिए जिला कार्यालयों पर नोटिस लगा दिए गए हैं. नोटिस पर स्पष्ट लिखा गया है, जो मास्क नहीं लगाएगा, उस पर 500 रुपये का जुर्माना होगा.