पंचकला: केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद रतनलाल कटारिया कोरोना काल के दौरान सोमवार को पंचकूला पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा है कि उन्हें हाल ही में 2.50 करोड़ रुपये का फंड मिला है. जिसे वो अपनी लोकसभा के तीनों जिलों में विकास कार्यों के लिए दे रहे हैं.
केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने बताया कि उनकी लोकसभा के तीनों जिलों में जनता के लिए 50 विकास कार्य होने जा रहे हैं. जिस पर 2.50 करोड़ रुपये का खर्च किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि उनका इस साल का जो पहला फंड था. वो उन्होंने कोरोना महामारी के निदान के लिए दे दिया था. अब उनके पास 2.50 करोड़ रुपये बचे है. जिसको वो अपनी लोकसभा के तीनों जिलों के विकास कार्यों के लिए दे रहे हैं.
केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद रतनलाल कटारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल के दौरान देश की जनता को लगातार पांच आर्थिक पैकेज जारी किए हैं. हाल ही में 20 लाख 97 हजार 53 करोड़ के पैकेज की घोषणा की है.