हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

हरियाणा में 70 फीसदी से ज्यादा खरीदी जा चुकी है गेहूं, सरकार ने जारी किए आंकड़े

हरियाणा की मंडियों में लगातार गेहूं और सरसों की खरीद की जा रही है. मंडियों में किसानों को भी किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. किसानों को मास्क और सैनिटाइजर भी दिए जा रहे हैं. साथ ही उनके वाहनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.

purchase of wheat in haryana
purchase of wheat in haryana

By

Published : May 23, 2020, 1:15 PM IST

चंडीगढ़:लॉकडाउन होने के बावजूद हरियाणा में लगातार गेहूं और सरसों की खरीद हो रही है. सरकार ने कोरोना के चलते हर तीन-चार गांव पर एक फसल खरीद केंद्र बनाया है. इसके अलावा मंडियों में भी गेहूं और सरसों की खरीद हो रही है. सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसके लिए सरकार योजनाबद्ध तरीके से फसल की खरीद कर रही है.

मंडी और खरीद केंद्र पर बुलाने से एक दिन पहले किसानों को सूचना दी जाती है कि वो अपने माल तैयार कर लें. इस दिन वो मंडी में जाकर अपना गेहूं मंडी में बेच सकते हैं. हरियाणा में सरकार की ओर बनाए गए गेहूं खरीद केंद्रों पर शुक्रवार को 5592 किसानों का 97,296.67 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है और 3,816 किसानों से 10,179.95 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई.

अब तक की कुल खरीद की बात करें तो पिछले 30 दिनों में 4,81,524 किसानों से 73.32 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है. वहीं अब तक 2,99,471 किसानों से कुल 8.09 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है. राज्य के खरीद केंद्रों पर चने की खरीद भी शुरू कर दी गई है. अब तक 2,613 किसानों से 5,081.26 मीट्रिक टन चने की खरीद की जा चुकी है.

ये भी पढे़ं:-पाकिस्तान विमान हादसे में 98 लोगों की मौत, इमरान और पीएम मोदी ने जताया दुख

सरकार का दावा है कि पिछले कुछ सालों में जितने दिनों में गेहूं की खरीद होती थी. इस बार वो खरीद पिछले सालों की तुलना में पहले ही हो जाएगी. इस बार मंडियों से ज्यादा गेहूं खरीद केंद्र बना दिए गए हैं. सरकार के मुताबिक अब तक करीब 70 से 80 फीसद गेहूं की खरीद हो चुकी है और अभी भी खरीद जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details