गुरुग्राम: लॉकडाउन के दौरान अब गुरुग्राम में बंद मिठाई की दुकानें और बैंकेट हॉल जल्द ही खुलने वाले हैं. हरियाणा सरकार के शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने 18 मई को लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों में अब बदलाव किया है.
विभाग की ओर से जारी की एसपीओ में कहा गया है कि प्रतिदिन दुकानें 50-50% खुल रही हैं. ऐसे में सप्ताहिक बंदी की आवश्यकता नहीं है. इसलिए अब रविवार को भी सैलून और मिठाई की दुकानें खुल सकेंगी. नए एसपीओ में सैलून और ब्यूटी पार्लर को खोलने की अनुमति दी गई है.