सोनीपत: जिले में बढ़ते कोविड19 के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार बढ़ते पॉजिटिव केसों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है. कोरोना को लेकर सोनीपत के लिए बुधवार का दिन भी सही नहीं रहा. बुधवार को सोनीपत में कोरोना के 10 नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य विभाग इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री जुटाने में लगा हुआ है.
बुधवार को सोनीपत पर बरपा कोरोना का कहर, 10 नए मामले आए सामने
सोनीपत में बुधवार को कोरोना के 10 नए मामले सामने आए. इन नए मामलों के आने के बाद सोनीपत में कोरोना के कुल 174 मामले हो गए हैं. ये सभी मामले जिले के अलग-अलग जगह से सामने आए हैं.
नए मामलों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सभी नए मामले जिले के अलग-अलग जगह से हैं. अब सोनीपत में कुल कोरोना के मामले 174 हो गए हैं. कोरोना के मामले में सोनीपत हरियाणा में तीसरे स्थान पर है. राहत की बात ये है कि सोनीपत में कोरोना 174 मामलों में से 129 कोरोना मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. सोनीपत में 48 एक्टिव केस है. सिर्फ एक मरीज ने कोरोना से दम तोड़ा है.
बात करे हरियाणा की तो प्रदेश में भी कोविड19 का कहर बढ़ता जा रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1300 पार कर गई है. इसमें अमेरिका से लौटे 21 कोरोना संक्रमित शामिल हैं. इसके अलावा गुरुग्राम में 317, फरीदाबाद में 233 कोरोना के सबसे ज्यादा मामले है. अच्छी बात ये है कि हरियाणा में कोरोना का रिकवरी रेट सही है. अब तक 828 मरीज ठीक हो चुके हैं.