हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

बरसात में बाढ़ से निपटने के लिए सोनीपत उपायुक्त ने बनाया खास प्लान

सोनीपत के उपायुक्त श्यामलाल पुनिया ने बरसाती मौसम को देखते हुए यमुना नदी का दौरा किया. उपायुक्त श्यामलाल पुनिया ने बाढ़ को लेकर किए गए प्रबंधों का जायजा लिया.

dc visits yamuna river
डीसी ने किया यमुना नदी का दौरा

By

Published : May 23, 2020, 1:51 PM IST

सोनीपत: गन्नौर के बेगा घाट से गांव दहिसरा की सीमा तक यमुना नदी का क्षेत्र सोनीपत जिले में आता है. जिसकी लंबाई करीब 41.74 किलोमीटर है. इस क्षेत्र का निरीक्षण करने उपायुक्त श्यामलाल पुनिया संबंधित अधिकारियों के साथ मिमारपुर घाट पर पहुंचे. उन्होंने यमुना के बहाव और कटाव को मौके पर ही समझते हुए नई ठोकरों के निर्माण और पुरानी ठोकरों की मरम्मत पर विस्तार से चर्चा की.

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि मिमारपुर में दो स्टड (ठोकरों) की मरम्मत की जाएगी, जिस पर करीब 8.46 लाख रुपये की लागत आएगी. मिमारपुर में ठोकर बनाने के लिए पत्थर आ चुका है. ठोकर निर्माण का कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा. इसके उपरांत उपायुक्त ने बेगा घाट की नई ठोकरों (स्टड) के निर्माण को लेकर समीक्षा की. उन्होंने कहा कि बेगा घाट पर आवश्यकतानुसार चार नए स्टड बनाए जाएंगे, जिनके निर्माण पर लगभग 55.46 लाख रुपये का खर्च आएगा.

नदी में बनी ठोकरों की होगी मरम्मत

उपायुक्त श्यामलाल पुनिया ने इस दौरान जानकारी दी कि टिकोला में भी एक नया स्टड बनाया जाएगा. साथ ही यहां 250 फीट की रेवेटमेंट का निर्माण करते हुए चार पुरानी ठोकरों की मरम्मत की जाएगी. इस कार्य पर करीब 55.78 लाख रुपये की लागत आएगी. बेगा से दहिसरा तक की सीमा में लगभग 350 स्टड हैं. इस मौके पर एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम आशुतोष राजन, एक्सईएन अश्विनी फोगाट, अधीक्षक उदय सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

बांध हटाने के दिए आदेश

मिमारपुर में निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्यामलाल पुनिया ने पाया कि यमुना के अंदर अवैध तरीके से एक बांध बनाया गया है. पर उन्होंने संबंधित कंपनी और डीएसपी के कर्मियों को बुलाकर आदेश दिए कि इस बांध को तुरंत प्रभाव हटाया जाए.

कार और ट्रक जब्त

उपायुक्त श्यामलाल पुनिया ने दौरे के देखा कि कुछ युवकों को यमुना नदी में स्नान कर रहे थे. उन्होंने अपनी कार भी अस्थाई बांध से उतारकर यमुना नदी के अंदर ही खड़ी कर रखी थी. इनकी कार को जब्त कर उन पर कानूनी कार्रवाई की गई. इसके बाद गांवों के पक्के रास्ते से बेगा घाट की ओर जाते समय एक मिट्टी का ओवरलोड ट्रक भी जब्त किया. एसडीएम आशुतोष राजन ने ट्रक को जब्त कर उस पर भी कानूनी कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details