रोहतक: कोरोना महामारी के इस संकट में कोरोना वॉरियर लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं. पीजीआई में ड्यूटी कर रहे कोरोना वॉरियर की फिक्र करने वालो की भी कमी नही है. समाज सेवियों ने कोविड-19 में ड्यूटी कर रहे स्टाफ के लिए PPE किट दान की है. समाज सेवियों ने 250 से ज्यादा किट देकर कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया है.
समाज सेवी ने 50 पीपीई किट दान की
पीपीई किट मिलने के बाद डॉक्टरों ने भी समाजसेवियों का धन्यवाद करते हुए और लोगों को आगे आने का आग्रह किया है. पीजीआई के कोविड-19 वार्ड में काम करने वाले स्टाफ के लिए प्रसिद्ध समाज सेवी रमेश अहलावत ने PPE किट दान की है, जो पीजीआई के मानकों के अनुरूप है. रमेश अहलावत ने 55 PPE किट दान की, जबकि इससे पहले भी रमेश अहलावत 200 के करीब किट दान की थी.