सिरसा: प्रदेशभर में लॉकडाउन के दौरान नशा तस्करों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं. सिरसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एनएच-9 से चेकिंग के दौरान 40 लाख रुपये की 400 ग्राम हेरोइन के साथ कार सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान चरणजीत सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी शमशाबाद पट्टी सिरसा, गुरमेल सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी भंभूर और निशान सिंह पुत्र धनराज सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर नगर जेजे कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया की पकड़े गए युवकों से सप्लायर की जानकारी मिलने के बाद छह लोगों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि नशा तस्करों की गुप्त सूचना मिलने के बाद सीआईए सिरसा पुलिस द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. साथ ही चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई.