हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

गुरुग्राम में वोटिंग प्रक्रिया के बिंदुओं की हुई स्क्रूटनी, रिटर्निंग ऑफिसर ने सौंपी रिपोर्ट - Gurugram

जनरल ऑब्जर्वर मनमीत कौर नंदा और जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त अमित खत्री की अध्यक्षता में प्रोजाइडिंग अधिकारी ने माइक्रो ऑब्जर्वर रिपोर्ट के आधार पर जांच और स्क्रूटनी की.

प्रक्रिया के बिंदुओं की हुई स्क्रुटनी

By

Published : May 14, 2019, 7:44 AM IST

गुरुग्राम: 12 मई यानी रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद सोमवार को विधानसभा के अनुसार मतदान प्रक्रिया से जुड़ी जरूरी बिंदुओं की जांच और स्क्रूटनी की गई. स्क्रूटनी प्रक्रिया गुरुग्राम के राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में रखी गई थी, जिसमें कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.


जनरल ऑब्जर्वर मनमीत कौर नंदा और जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त अमित खत्री की अध्यक्षता में प्रोजाइडिंग अधिकारी ने माइक्रो ऑब्जर्वर रिपोर्ट के आधार पर जांच और स्क्रूटनी की. इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने निर्धारित बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट पेश की.


इनके अलावा माइक्रोऑब्जर्वर रिपोर्ट, वीडियोग्राफी, जोनल ऑफिसर और सेक्टर ऑफिसर रिपोर्ट, फॉर्म-17 ए समेत कई बिंदुओं पर भी जांच की गई. जनरल ऑब्जर्वर मनमीत कौर नंदा ने निर्धारित मानदंडों के अनुसार बूथों की रिपोर्ट चेक की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details