चरखी दादरी :जिले के रिटायर्ड कर्मचारियों ने सोमवार को लघु सचिवालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. कर्मचारियों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन करेंगे.
रिटायर्ड कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, CM आवास का करेंगे घेराव!
कर्मचारियों का कहना है कि उनकी रोडवेज बसों में फ्री यात्रा, मेडिकल भत्तों में बढ़ोत्तरी, पेंशन बढ़ाना, रेगुलर कर्मियों की तर्ज पर डीए की किश्त बढ़ाने जैसी करीब 10 मांगे हैं.
धरने की अगुवाई कर रहे प्रेम सिंह का कहना है कि सरकार कर्मचारियों को कोई ठोस लाभ नहीं दे रही है. चरखी दादरी में एक भी पैनल अस्पताल नहीं है जो रिटायर्ड कर्मियों का इलाज करे. इन कर्मचारियों को इलाज के लिए दूसरे जिलों में भटकना पड़ता है.
कर्मचारियों का कहना है कि उनकी रोडवेज बसों में फ्री यात्रा, मेडिकल भत्तों में बढ़ोत्तरी, पेंशन बढ़ाना, रेगुलर कर्मियों की तर्ज पर डीए की किश्त बढ़ाने जैसी करीब 10 मांगे हैं. अगर सरकार ने उनकी ये मांगे नहीं पूरी की तो 15 अगस्त के बाद प्रदेशव्यापी आंदोलन कर सीएम आवास का घेराव करेंगे.