हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए रतन कटारिया भूले मर्यादा, पूर्व पीएम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी - haryana news

रतन लाल कटारिया गुरुवार को पंचकूला में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने गए थे.

रतन लाल कटारिया

By

Published : Mar 15, 2019, 3:40 AM IST

पंचकूला: रतन लाल कटारिया अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं. कभी-कभी वो बोलते-बोलते क्या-क्या बोल जाते हैं सुनने वाला भी हैरान हो जाता है. गुरुवार को सांसद ने तो पूर्व पीएम पर ऐसे लहजे में बयान दिया कि ये सभ्य लोगों की पहचान तो नहीं हो सकती.

रतन लाल कटारिया

रतन लाल कटारिया ने पूर्व पीएम राजीव गांधी पर आपत्तिजनक बयान दिया. वहीं बीजेपी पर रफेल मामले को लेकर लगातार हमला कर रहे राहुल गांधी पर कहा कि इसका बाप तो मर गया बोफोर्स कांड कर के. लागा चुनड़ी में दाग मिटाऊं कैसे. वो तो इस दुनिया से चला गया और दाग मिटा नहीं और म्हारे को कह रहे हैं.

यो ते ये है थूकते जाओ - थूकते जाओ - थूकते जाओ कोई तो कहेगा ही कि हां भाई हो सकता है. बता दें कि रतन लाल कटारिया गुरुवार को पंचकूला में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने गए थे. जहां वो मीडिया के सवालों पर उत्तेजित हो गए और फिर कांग्रेस पर जमकर बरसे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details