रेवाडीः गुरुग्राम लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत अपने गोद लिए गांव बोलनी पहुंचे. इस मौके पर राव इंद्रजीत सिंह ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि किसी की उनसे नाराजगी हो सकती है, गांव में किसी से रंजिश हो सकती है, लेकिन ये वक्त नाराजगी या रंजिश का नहीं, बल्कि देश को एक मजबूत सरकार देने का वक्त है.
अपने गोद लिए गांव बोलनी पहुंचे राव इंद्रजीत, कांग्रेस पर किए जमकर जुबानी हमले - hooda
राव इन्द्रजीत ने कांग्रेस को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 सालों के कार्यकाल में गुरुग्राम में गुरुग्राम डेवलपमेंट अथॉरिटी केवल भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कारण नहीं बन पाई. इसीलिए उन्होंने कांग्रेस छोड़ी. वहीं उन्होंने भाजपा के पिछले 5 सालों के कार्यों का बखान करते हुए कहा कि आज गुरुग्राम डेवलपमेंट अथॉरिटी और दिल्ली से शाहजहांपुर तक का राष्ट्रीय राजमार्ग भाजपा की देन है.
इस दौरान राव इन्द्रजीत ने कांग्रेस को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 सालों के कार्यकाल में गुरुग्राम में गुरुग्राम डेवलपमेंट अथॉरिटी केवल भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कारण नहीं बन पाई. इसीलिए उन्होंने कांग्रेस छोड़ी. वहीं उन्होंने भाजपा के पिछले 5 सालों के कार्यों का बखान करते हुए कहा कि आज गुरुग्राम डेवलपमेंट अथॉरिटी और दिल्ली से शाहजहांपुर तक का राष्ट्रीय राजमार्ग भाजपा की देन है.
उन्होंने भाजपा द्वारा राष्ट्रवाद की राजनीति करने वाले सवाल पर सफाई देते हुए कहा कि वे मेवात में कांग्रेस से भी चुनाव लड़े और अब भाजपा से भी लड़ रहे हैं, लेकिन ये स्वाभाविक है कि जब मेवात से किसी विशेष समुदाय का प्रत्याशी फाइट करता है तो उस समुदाय के लोग उसके साथ लामबंद हो जाते हैं और दूसरे अपने प्रत्याशी के साथ, लेकिन ये भाजपा की नहीं, स्वाभाविक प्रक्रिया है. उन्होंने दावा किया कि वे इस बार पहले से अधिक मतों से जीत हासिल करेंगे.