भिवानीः भिवानी की नई बस्ती में जनसम्पर्क अभियान के तहत लोगों को संबोधित करते हुए भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से लोसुपा-बसपा के साझे उम्मीदवार रमेश राव पायलट बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसे.
रमेश राव पायलट, लोसुपा-बसपा उम्मीदवार रमेश राव पायलट ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस की वजह से दक्षिणी हरियाणा पिछड़ा है. इस इलाके के विकास को लेकर इन दोनों पार्टियों की नीयत में खोट थी. अगर चाहतीं तो विकास कार्यों की बदौलत दक्षिणी हरियाणा का पिछड़ेपन का दाग धोया जा सकता था, लेकिन जानबूझकर इन पार्टियों के नेताओं ने क्षेत्र को सुविधाओं से महरूम रखा.
उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा की जीवन रेखा नहरी पानी है. किसी भी पार्टी के नेताओं ने इलाके के लिए नहरी पानी उपलब्ध करवाने के लिए कोई योजना तैयार ही नहीं बनवाई. यही वजह है कि आज इलाके में फसलों की तो दूर की बात रही पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
पायलट ने लोगों से कहा कि उनके विजयी होने के बाद पहली कलम से एसवाईएल नहर को पंजाब की बजाए हिमाचल के रास्ते से हरियाणा में लाया जाएगा. अभी तक जितनी भी सरकारें बनी, कोई भी एसवाईएल के प्रति गंभीर नहीं रहीं. नहरी पानी पहुंचने के बाद ही इलाके का चहुंमुखी विकास हो सकता है.
वहीं उन्होंने आरक्षण को लेकर कहा कि जातिगत आरक्षण ही होना चाहिए. सभी जातियों को उनकी संख्या के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए. रमेश राव पायलट ने कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण बेमानी है.