हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

राजकुमार सैनी का प्रशासन पर आरोप, परमिट होने के बावजूद थमाया गया नोटिस - loksabha chunav

राजकुमार सैनी ने आरोप लगाया कि रोड शो की परमिशन लेने के बावजूद उन्हें नोटिस थमाया गया. राजकुमार सैनी ने प्रशासन पर रोड शो के लिए दो बार रुट बदलवाने का आरोप लगाया.

चुनाव प्रचार करती राजबाला और राजुकमार

By

Published : May 3, 2019, 3:41 AM IST

सोनीपतः लोकसभा चुनावों के लिए तमाम राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है. वहीं एलएसपी-बीएसपी ने सोनीपत में रोड शो का आयोजन किया. रोड शो का नेतृत्व निवर्तमान सांसद राजकुमार सैनी ने किया.

गन्नौर, मुरथल के गांवों से होते हुए ये रोड शो गोहाना, सफीदों जींद के लिए रवाना हुआ. इस दौरान राजकुमार सैनी ने लोगों से अपनी पार्टी की प्रत्याशी राजबाला सैनी के पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं राजकुमार सैनी ने आरोप लगाया कि परमिट होने के बावजूद उन्हें नोटिस थमाया गया. राजकुमार सैनी ने प्रशासन पर रोड शो के लिए दो बार रुट बदलवाने का भी आरोप लगाया.

पत्रकारों से बात करते राजकुमार सैनी और राजबाला

वहीं एलएसपी-बीएसपी प्रत्याशी राजबाला सैनी ने जिला प्राशासन पर पारदर्शिता ना बरतने के आरोप लगाए. राजबाला ने कहा कि जिला प्राशासन के बुलाने पर वे खुद अपने कार्यक्रम छोड़कर लघु सचिवालय पहुंची, लेकिन अन्य दलों के प्रत्याशियों ने केवल अपने प्रतिनिधि भेजे, जो कि प्राशासन की अपारदर्शिता को दर्शाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details