हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

जयतीर्थ दहिया का बयान, 'हुड्डा को कमान मिलने से हरियाणा कांग्रेस में आ गई जान' - jai tirath dahiya sonipat

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा एंड कंपनी जोर-शोर से हरियाणा का दौरा कर रही है. ईटीवी भारत की टीम ने राई विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक जयतीर्थ दहिया से खास बातचीत की.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में राई से कांग्रेस विधायक जयतीर्थ दहिया से खास बातचीत

By

Published : Sep 17, 2019, 7:04 AM IST

सोनीपत: विधानसभा चुनाव के अब एक महीने से भी कम का समय बचा है. ऐसे में कांग्रेस ने भी अब अपने प्रचार में तेजी लानी शुरू कर दी है. ईटीवी भारत की टीम ने राई विधानसभा सीट से विधायक जयतीर्थ दहिया से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने आगामी चुनाव पर बनाई रणनीति पर चर्चा की.

हुड्डा के आने से कांग्रेस में आ गई जान!

राई विधायक जयतीर्थ दहिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनावी मैदान में उतारे जाने से कांग्रेस में नई जान आ गई है. जो कांग्रेस पहले ठंडी पड़ी हुई थी, वो अब गर्म हो गयी है. अगर प्रदेश में बीजेपी को कोई टक्कर देगा तो वो कांग्रेस ही है. बीजेपी को प्रदेश की जनता बाहर का रास्ता दिखाएगी.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में राई से कांग्रेस विधायक जयतीर्थ दहिया से खास बातचीत

'बीजेपी सरकार ने काम नहीं करने दिया'
बीते पांच साल में अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास न किए जाने का ठीकरा उन्होंने बीजेपी सरकार पर फोड़ते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने हमें काम करने का मौका ही नहीं दिया. इसके लिए हमने विधानसभा में आवाज भी उठाई, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें:- उमेश अग्रवाल का बयान, 'गुरुग्राम में सिटी बस लागू करके डीजल ऑटो बंद कर देंगे'

'विधायक कोष भी नहीं मिला'

जयतीर्थ दहिया ने बताया कि विधायक के लिए हरियाणा में कोई कोष ही नहीं है. विधायक को कोई भी पैसा अलोटटेड नहीं है. ऐसे में विधायक को हर काम के लिए सरकार के मुंह की ओर ताकना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सीएम ने वायदा किया था कि हर विधायक को 5 करोड़ रूपए दिए जाएंगे, लेकिन उनके पास एक भी पैसा नहीं आया.

'5 साल में ये काम किए'

अपने विधानसभा क्षेत्र में करवाए जाने वाले कामों पर जयतीर्थ दहिया ने कहा कि हमने अपनी सरकार के दौरान राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, आईआईटी लेकर आए. जिन्हें शुरू भी नहीं किया गया. अब चुनाव आने पर कुछ अस्थायी तौर पर कुछ कक्षाएं शुरू की गई हैं, लेकिन भवन निर्माण अभी भी नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें:- राजकुमार सैनी ने मनोहर सरकार को बताया डरपोक, बोले- जाति विशेष से डर गई सरकार

'GST और नोटबंदी से बढ़ी बेरोजगारी'

प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी पर जयतीर्थ दहिया ने कहा कि जीएसटी और नोटबन्दी इसके प्रमुख कारण हैं. राई औद्योगिक क्षेत्र में कईं फैक्ट्रियां बन्द हो चुकी हैं. जिस कारण 4339 मजदूरों का रोजगार छिन गया. राई औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ रहे प्रदूषण पर उन्होंने कहा कि हमने अपनी सरकार के दौरान कईं फैक्ट्रियों में छापे मारकर प्रदूषण को कम किया, लेकिन इस सरकार के दौरान प्रदूषित पानी जमीन में जाने से कैंसर की बीमारी बड़ी तेजी से फैल रही है.

ये भी पढ़ें:- AAP सांसद सुशील गुप्ता का बयान, हरियाणा में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी AAP

ABOUT THE AUTHOR

...view details