चंडीगढ़: राहुल गांधी ने बुधवार को ट्विटर पर एक चिट्ठी जारी कर कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे दे दिया. ऐसे में साफ है कि राहुल गांधी अपने फैसले पर अडिग हैं. अब राहुल गांधी के इस्तीफे पर फैसला कांग्रेस की वर्किंग कमेटी लेगी. बता दें कि 1947 से अब तक कांग्रेस में कुल 18 अध्यक्ष हुए, जिनमें से 13 बार गैर गांधी परिवार के लोग कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए.
जेबी कृपलानी (1947-1948)
साल 1947 में आजादी के बाद जेबी कृपलानी कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए. महात्मा गांधी के करीबी और भरोसेमंद माने जाने वाले कृपलानी को मेरठ में कांग्रेस अधिवेशन के वक्त ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी. हालांकि 1950 में कृपलानी ने कांग्रेस छोड़कर किसान मजदूर प्रजा पार्टी बनाई, जिसे बाद में सोशलिस्ट प्रजा पार्टी में विलय कर दिया गया.
पट्टाभि सीतारमैया (1948-1949)
1948-49 तक पंडित जवाहर लाल नेहरू के सहयोग से कांग्रेस की कमान पट्टाभि सीतारमैया ने संभाली. वे पहले राज्यसभा के सदस्य रहे और 1952-57 तक मध्य प्रदेश के गवर्नर भी रहे.
पुरषोत्तम दास टंडन (1950)
1950 में पुरषोत्तम दास टंडन कांग्रेस के अध्यक्ष बने. भारत रत्न टंडन ने 1950 के चुनावों में जेबी कृपलानी को हराया. हालांकि नेहरू से मतभेद के चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. 1952 में टंडन लोकसभा एमपी बने और 1956 में उन्हें राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुना गया. पुरषोत्तम टंडन ही वो शख्स थे, जिन्होंने हिंदी को आधिकारिक भाषा बनाने की मांग की थी.
यूएन ढेबर (1955-1959)
1955 में यूएन ढेबर कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अमृतसर, इंदौर, गुवाहाटी और नागपुर के अधिवेशनों की अध्यक्षता की. 1962 में ढेबर राजकोट से लोकसभा सांसद बने. हालांकि 1959 में इंदिरा गांधी अध्यक्ष बनीं.
नीलम संजीव रेड्डी (1960-1963)
वहीं 1960 के बीच नीलम संजीव रेड्डी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. रेड्डी देश के छठे राष्ट्रपति बने और तीन बार कांग्रेस के अध्यक्ष बने. 1967 में संजीव रेड्डी लोकसभा स्पीकर बने और पार्टी से इस्तीफा दिया. 1969 में रेड्डी राष्ट्रपति चुनाव हार गए, जिसके बाद उन्होंने राजनीति से सन्यास ले लिया. हालांकि 1975 में रेड्डी जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में दोबारा राजनीति में आए और लोकसभा चुनाव जीता.
के. कामराज (1964-1967)
1964-1967 में भारतीय राजनीति में किंगमेकर कहे जाने वाले के. कामराज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. उन्होंने भुवनेश्वर, दुर्गापुर और जयपुर के अधिवेशन की अध्यक्षता की. कहा जाता है कि के. कामराज ही वो शख्स थे, जिन्होंने पं. नेहरू की मौत के बाद लाल बहादुर शास्त्री के प्रधानमंत्री बनने में अहम भूमिका निभाई.
एस. निजलिंगप्पा (1968-1969 )