चंडीगढ़: हरियाणा शिक्षा विभाग ने कोरोना महामारी के चलते इस साल स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा सभी तरह के फंड जैसे बिल्डिंग फीस, रखरखाव फीस, एडमिशन फीस, लाइब्रेरी फीस, कम्प्यूटर फीस सहित अन्य सभी प्रकार की फीस पर पूरी तरह से रोक लगाई है. जिसको लेकर सिरसा सर्व विद्यालय संघ ने पंजाब एंव हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर कर स्कूल फीस पर लगाई गई रोक को हटाने की मांग की है.
प्राइवेट स्कूलों में हर साल फॉर्म नंबर-6 भरा जाता है. जिसमें पूरे साल की फीस और स्कूल की से दी जाने वाली अन्य सुविधाओं के लिए फीस ली जाती है. ये फॉर्म हर साल 1 जनवरी से पहले भरा जाता है. इस पर सिरसा सर्व विद्यालय संघ का कहना है कि जब फॉर्म नंबर 6 भरा जा रहा था. तब हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से कोई भी आपत्ति नहीं जताई गई थी, लेकिन फिलहाल स्कूल फीस पर रोक लगा दी गई है.