हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से करवाने की तैयारियां, नोडल अधिकारियों ने की बैठक

डीएसपी को निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था की रिपोर्ट प्रति दिन भेजी जाए और सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मचारियों की डयूटी चार्ट तैयार कर लें

By

Published : Mar 15, 2019, 3:37 AM IST

नोडल अधिकारियों की बैठक

नूंहः जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन करवाने नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. नोडल अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी से कहा कि ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की पूर्ण तैयारी कर ली जाए. ट्रेनिंग कार्य को सुचारु रुप से चलाने के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी तैयारियां कर ट्रैनिग कार्य शुरु कर दे, जिससे चुनाव के समय कोई दिक्कत ना आए.

उन्होंने डीएसपी को निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था की रिपोर्ट प्रति दिन भेजी जाए और सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मचारियों की डयूटी चार्ट तैयार कर लें. उन्होंने चुनाव सामग्री से संबंधित कार्य की समीक्षा करते हुए महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन एनके गर्ग को निर्देश दिए कि चुनाव सामग्री को प्राप्त करने के सभी प्रबंध समय रहते पूरे कर ले, जिसके समय पर चुनाव सामग्री प्राप्त हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details