हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

लावारिस हालात में मिला शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी - etv haryana

कालका-परवाणू बैरियर के ऊपरी तरफ से गुजर रही बरसाती नदी में एक युवक का शव मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

कालका-परवाणू बैरियर के पास मिला शव

By

Published : Jun 13, 2019, 1:55 PM IST

पंचकूला:बुधवार शाम को कालका-परवाणू बैरियर के ऊपरी तरफ से गुजर रही बरसाती नदी में एक व्यक्ति का शव मिला. जानकारी के अनुसार नदी के आसपस बनी फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों ने इस शव को देखा. इन लोगों ने शव की सूचना हिमाचल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी कालका पुलिस को दी, क्योंकि नदी कालका पुलिस के सीमा क्षेत्र में आती है. कालका एसएचओ सुरेन्द्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गये.

सुरेन्द्र, कालका थानाध्यक्ष

जानकारी देते हुए कालका थानाध्यक्ष सुरेन्द्र ने बताया कि उन्हें परवाणू के एसएचओ से सूचना मिली थी. जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने नगर निगम से सफाई कर्मचारियों को बुलवाया. शव करीब पचास फीट गहरे नाले में गिरा हुआ था. जिसे साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details