हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, पड़ोसी की इस घिनौनी हरकत पर भड़के लोग और लगा दिया जाम - haryana news

गुस्साए लोगों और मृतक बच्ची के परिजनों ने सनोली रोड जाम किया.

हंगामा करते लोग

By

Published : Mar 15, 2019, 4:17 AM IST

पानीपतः एक बार फिर से मासूम के साथ हैवानियत हुई है. करीब तीन साल की बच्ची के साथ इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया, जिसके बाद क्षेत्र में लोगों का गुस्सा उबल पड़ा है.इस घिनौनी वारदात में पड़ोसी ने पहले तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया फिर उसे मौत के घाट उतार दिया.

इस घटना के बाद लोग गुस्से में हैं. गुस्साए लोगों और मृतक बच्ची के परिजनों ने सनोली रोड जाम किया. लोगों का कहना था कि गिरफ्तार आरोपी पड़ोसी को उनके हवाले किया जाए और वे उसे फांसी देंगे.इस वारदात के बाद लोगों के भड़के गुस्से को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

हंगामा करते लोग

ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बच्ची दोपहर 12 बजे घर के बाहर खेल रही थी और उसके बाद से ही वह गायब थी. परिजनों ने जब तलाश शुरू की तो बच्ची की मां ढूंढ़ते-ढूंढ़ते पड़ोस में रहने वाले आरोपी रमेश के कमरे में पहुंची. रमेश बेड पर नशे में धुत पड़ा था. बच्ची की मां के पूछने पर राजेश ने बताया की बच्ची उसके पास नहीं आई.

लड़की की मां यह सुनकर वापिस लौट गई. करीब आधे घंटे के बाद बच्ची की मां को राजेश पर शक हुआ. वह दोबारा पड़ोसी के साथ राजेश के कमरे पर पहुंची और कमरा खोलने के लिए कहा, पहले तो राजेश ने मना कर दिया उसके बाद दरवाजा खोलकर बोला चैक कर लो बची यहां नहीं है.

कमरे में बच्ची नहीं मिली तो वापिस लौटते समय साथ आये पड़ोसी की नज़र बेड के नीचे पड़ी और बच्ची का शव दिखाई दिया. पड़ोसी ने यह देख शोर मचाना शुरू कर दिया इतने में आरोपी युवक राजेश मौका पाकर फरार हो गया था.उसके पास मामला पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details