चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने कोरोना के चलते बड़ा फैसला लिया है. बिना मास्क के घूमने और सड़क पर थूकने वालों की खैर नहीं. अगर कोई बिना मास्क के घूमता और सड़क पर थूकता मिल गया, तो उस पर पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इस बात की जानकारी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दी.
विज ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कोरोना के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और कराना जरूरी है. साथ ही 2 गज की दूरी बनाना सभी के लिए जरूरी है. पिछले दिनों में जितने मरीज हरियाणा में पाए गए हैं, उनमें से अधिकतर दिल्ली एनसीआर से संबंध रखते हैं.