भिवानी:जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान रामअवतार शर्मा ने बताया कि शिक्षा निदेशालय पंचकूला द्वारा एक पत्र जारी कर ये स्पष्टीकरण दिया है कि प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों को नियमित रूप से मासिक ट्यूशन फीस देनी होगी.
उन्होंने बताया कि सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में शिक्षा निदेशालय पंचकूला में साफ कहा है कि प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों को पिछले सालों की तरह मासिक आधार पर नियमित रूप से ट्यूशन फीस जमा करवानी होगी.
उन्होने बताया कि पत्र में ये भी स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी अभिभावकों को स्कूल की फीस जमा करवानी होगी और अगर कोई अभिभावक ऐसा कर पाने में असमर्थ है तो उसे स्कूल को लिखित में इसकी सूचना देनी होगी. उन्होंने बताया कि जिन अभिभावकों ने अभी तक स्कूल में ट्यूशन फीस जमा नहीं कराई है. उन्हें जल्द ही ट्यूशन फीस जमा करानी होगी. क्योंकि शिक्षा विभाग ने फीस जमा करवाने की समय सीमा भी तय कर दी है.