हरियाणा

haryana

नूंह के लोगों में एंटीबॉडीज सबसे ज्यादा, फिर भी सतर्क रहना जरूरी-डीसी

By

Published : Nov 30, 2020, 4:32 PM IST

नूंह के डीसी धीरेंद्र ने कहा कि सर्दी के मौसम में कोरोना के फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में लोगों को सर्दी के मौसम में ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.

सीरो सर्वे रिपोर्ट नूंह
नूंह डीसी ने की लोगों से सतर्क रहने की अपील

नूंह:सिरो सर्वे के दौरान हरियाणा के नूंह जिले के लोगों में एंटीबॉडीज सबसे ज्यादा पाई गई है, लेकिन फिर भी जिले के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. ये कहना है नूंह के डीसी धीरेंद्र खड़गटा का.

मीडिया से बात करते हुए डीसी धीरेंद्र ने कहा कि सर्दी के मौसम में कोरोना के फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसे में लोगों को सर्दी के मौसम में ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. इसके आगे धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि मास्क का प्रयोग बेहद जरूरी है. पिछले कुछ दिनों में प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में कोरोना के केसों में बढ़ोतरी हुई है. इससे जिला नूंह भी अछूता नहीं है.

ये भी पढ़िए:कैथल में रैन बसेरों का बुरा हाल, कोरोना काल में भी लोगों को नहीं मिल पा रही सुविधाएं

उपायुक्त ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की टीमें लगातार लोगों का चालान काट रही है, जो कोविड-19 का उल्लंघन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को अभी भी भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details