नूंह: जिला की चांदड़ाका पुलिस को गो तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घटवासन गांव की पहाड़ी क्षेत्र से 9 गोवंश बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस देखकर मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने एक गाड़ी से 9 गोवंशओं को बरामद किया. फिलहाल पुलिस ने तीन गो तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
चांदडाका पुलिस चौकी इंचार्ज नरेंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि घटवासन गांव की पहाड़ी क्षेत्र से एक गाड़ी में गोवंश भरकर गो तस्करी के लिए राजस्थान ले जाए जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने मौके से एक गाड़ी और गोवंश को बरामद किया. गाड़ी में पुलिस को चार बछड़ा और पांच गाय मिली थी. जिनका मेडिकल कराने के बाद उन्हें मरोड़ा गांव की गौशाला में भेज दिया गया.
वहीं चौकी प्रभारी नरेंद्र ने बताया कि गो तस्करी के मामले में सद्दाम पुत्र मकबूल, मुबीन पुत्र मुन्ना, अरसद पुत्र जानू शामिल हैं. जो घटवासन गांव के बताए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ गो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. चौकी प्रभारी ने बताया कि ये सभी आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे.
नूंह: गो तस्कर मौके से फरार, पुलिस ने बरामद किए 9 गोवंश - Chandaka police recovered cow dynasty
नूंह की चांदड़ाका पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घटवासन गांव की पहाड़ी से 9 गोवंश बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस देखकर मौके से फरार हो गए.
Nuh cow smuggling case
ये भी पढ़िए:डार्क जोन में धान उगाने वाले किसानों पर कोई दबाव नहीं, ये केवल अपील- सीएम
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान नूंह में गो तस्कर लगातार सक्रिय हो रहे हैं. जो पुलिस की आंखों में धूल झोंककर गो तस्करी की वारदातों को अंजाम देने की कोशिश में लगे हुए हैं. लेकिन हर बार पुलिस द्वारा इनकी कोशिश को नाकाम कर दिया जाता है. इसके बाद भी गो तस्करी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.