हरियाणा

haryana

ETV Bharat / briefs

नूंह में कोरोना महामारी ने फिर पकड़ी रफ्तार, चार नए मामले आए सामने - नूंह कोरोना अपडेट

नूंह में गुरुवार को कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं जिनमें से तीन महिलाएं हैं. सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की जा रही है.

nuh new corona virus update
nuh new corona virus update

By

Published : Jun 4, 2020, 5:47 PM IST

नूंह: गुरुवार को नूंह जिले में कोरोना के 4 नए केस सामने आए हैं. इनमें से तीन केस पिनगवां खंड गांव से सामने आए हैं, जबकि एक केस नगीना खंड से है. सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है. चार नए कोरोना मरीजों में से तीन महिलाएं हैं.

बता दें कि पिनगवां कस्बे में पॉजिटिव दंपति के घर डॉक्टरों की टीम पंपलेट लगाने पहुंची थी, तभी पॉजिटिव मरीज के भतीजे ने नशे में डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी. हद तो तब हो गई जब पॉजिटिव मरीज और उसके भतीजों में मारपीट हो गई.

ये जानकारी जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने दी है. पहली बार एक साथ पुरुषों से ज्यादा महिला मरीज सामने आई हैं. इनके कॉन्टेक्ट में आए करीब आधा दर्जन लोगों के सैंपल लेने की तैयारी कर ली गई है. नूंह जिले में करीब 6577 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 3866 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है.

ये भी जानें-दिल्ली-हरियाणा और उत्तर प्रदेश मिलकर बॉर्डर को लेकर कॉमन पॉलिसी बनाएं- SC

अब सर्विलांस पर 2711 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 5622 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे हैं, जिनमें से 5340 की रिपोर्ट नेगिटिव आ चुकी है और 82 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 66 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डिप्टी सीएमओ ने कहा कि जिले में अब 16 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details