कुरुक्षेत्र: अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में सरकार ने आढ़तियों को गेंहू की ऑनलाइन खरीद के आदेश जारी कर दिए है. हालांकि इस फैसले का आढ़ती विरोध कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से ये फैसला वापस लेने की मांग की है.
'गेंहू की ऑनलाइन खरीद नहीं करेंगे आढ़ती, सरकार वापस ले फैसला' - CMO
सरकार का फैसला व्यवाहारिक नहीं है. सीजन के वक्त अगर ऑनलाइन सर्वर में कोई दिक्क्त आई तो इससे किसानों और आढ़तियों को दिक्कत उठानी पडे़गी.
शिवकुमार संधाला, जिला प्रधान आढ़ती एसोसिएशन
वहीं आढ़ती संदीप टोपरा ने कहा कि सरकार का फैसला व्यवाहारिक नहीं है. सीजन के वक्त अगर ऑनलाइन सर्वर में कोई दिक्क्त आई तो इससे किसानों और आढ़तियों को दिक्कत उठानी पडे़गी.