पलवल: हरियाणा सरकार के लाख दावों के बावजूद सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं नहीं मिल रही. ना तो अस्पतालों में इलाज मिल पा रहा है ना ही बैठने की सुविधा और ना ही डॉक्टर. ये आरोप खुद अस्पताल में जमीन पर बैठी महिलाएं लगा रही हैं.
पलवल के नांगल चौधरी गांव के सिविल अस्पताल में मौजूद श्रीदेवी ने बताया कि वे सुबह से डॉक्टर का इंतजार कर रही हैं, लेकिन कोई उन्हें देखने नहीं आया. यहीं नहीं अस्पताल में मरीजों को बैठने के लिए कुर्सियां तक नहीं मिल रही हैं. सारी महिलाएं जमीन पर बैठने को मजबूर हैं.
वहीं दूसरी महिला ने बताया कि अस्पताल में आधी दवाइयां मिलती हैं और आधी बाहर से लेनी पड़ती है. ना तो अस्पताल में पंखे और लाइट की सुविधा है और ना ही पर्याप्त डॉक्टर. उन्होंने बताया कि उन्हें ब्लड चेक कराने के लिए डेट लेनी थी, लेकिन डॉक्टर अस्पताल में है ही नहीं.
पलवल अस्पताल में मरीज बेहाल
इस बारे में जब पलवल के जिला सिविल सर्जन डा. प्रदीप शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नांगल जाट के अस्पताल में मौजूद सभी कर्मचारियों को नोटिस दे दिया है. डॉ बीमार थी, लेकिन फिर भी कारण बताओ नोटिस दे दिया है.
वहां पीने के पानी की तथा महिलाओं के बैठने के लिए व्यवस्था करने के आदेश भी दे दिए हैं. इसके अलावा पलवल में भी सभी केंद्रों को नोटिस देकर ड्यूटी ठीक करने के आदेश दिए हैं. लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.