सोनीपत: खरखौदा में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला खरखौदा शहर के सांपला रोड से सामने आया है. जहां एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित मरीज कुछ दिन पहले सामान्य अस्पताल खरखौदा में टीबी का टेस्ट कराने के लिए गई थी. इस दौरान उन्होंने कोरोना का भी टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट दिखाई दे रहा है.
वहीं कोरोना वायरस का दूसरा मामला खरखौदा ब्लॉक के बिधलान गांव से सामने आया है. जहां एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. फिलहाल दोनों को कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है. और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाकों में लोगों के सेंपल लिए जा रहे हैं.
कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ. नितिन फलस्वाल ने बताया कि खरखौदा में हाल ही में 2 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 2 नए मामले आने के बाद खरखौदा में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है.