पंचकूला: जिले में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों 20 मई को अमेरिका से 73 लोगों को पंचकूला लाया गया था. जिन्हें पंचकूला की विभिन्न धर्मशाला और भवनों में क्वारंटीन कर इन लोगों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से 21 लोगों की रिपोर्ट बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद इन लोगों को उनके संबंधित जिलों में आइसोलेशन के लिए भेजा जा चुका है.
वहीं अब एक और व्यक्ति की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें वो कोरोना संक्रमित पाया गया है. कोरोना मरीज कैथल का रहने वाला बताया जा रहा है. जिसकी उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है. फिलहाल कोरोना संक्रमित मरीज को आइसोलेट किया गया है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित मरीज को जल्द ही उसके संबंधित जिले में इलाज के लिए भेजा जाएगा.
20 मई को अमेरिका से एक विमान 73 लोगों को लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर लौटा था. जहां से इन सभी लोगों को बस के जरिए पंचकूला लाया गया था. जहां इन लोगों को विभिन्न धर्मशालाओं में क्वारंटीन किया गया था. इन सभी लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिनमें से 21 लोगों की रिपोर्ट बीते दिनों पॉजिटिव पाई गई थी. बताया जा रहा है कि ये वो लोग अमेरिका में गलत तरीके से रह रहे थे.
ये भी पढ़िए:डार्क जोन में धान उगाने वाले किसानों पर कोई दबाव नहीं, ये केवल अपील- सीएम
वहीं जिले में दो और कोरोना संक्रमित मरीज कालका से भी मिले हैं. कालका के इस दंपति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इन दो मरीजों की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि दोनों मरीज कालका के रहने वाले हैं. इस दंपति में पुरुष की उम्र 30 है, वहीं उसकी पत्नी की उम्र 24 साल है. ये दंपति 25 मई को अहमदाबाद से कालका आए थे.