हिसार: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को एक बार फिर हिसार में कोरोना का प्रकोप देखने को मिला. बुधवार रात एक ही परिवार 3 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की सूचना मिलने के बाद उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
हांसी उपमंडल के गांव उमरा में पाए गए कोरोना संक्रमित मरीज एक ही परिवार के सदस्य हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित परिवार 24 मई को मुंबई से लौटा है. कोरोना पीड़ित परिवार मुंबई में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था.
कोरोना संक्रमित परिवार ने 24 मई को मुंबई से लौटने के बाद फ्लू क्लीनिक में चेकअप करवाया था. बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं उमरा में पाए गए पॉजिटिव मामलों के संपर्क में आए लोगों की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने तेज कर दी है. फिलहाल हिसार जिले में कोरोना संक्रमण के 22 एक्टिव मामले है.
ये भी पढ़िए:श्रमिक मामले में केंद्र को राजधर्म याद दिलाने के लिए गए सुप्रीम कोर्ट : सुरजेवाला
प्रदेश में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमिक मरीजों की संख्या 1380 पार कर चुकी है. वहीं कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 520 पार कर चुकी है. बता दें बुधवार को हरियाणा से 76 नए मामले सामने आए हैं. जिसको लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर हैं.